सहरसा/बिहार
सहरसा से गुलशन कुमार की रिपोर्ट
सहरसा में हत्या का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।ताजा मामला बनगांव थाना क्षेत्र का है जहाँ सफ़हाबाद आम के बगीचे में 35 वर्षीय हीरा हरि नामक युवक की हासुआ से गला रेत कर किया निर्मम हत्या कर दी गई।हत्या की घटना से गुस्साए लोगों ने सहरसा से बनगाँव जाने वाली बायपास रोड को किया जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला।मृतक की पहचान बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही निवासी हीरा हरि के रूप में की गई हैपरिजन के द्वारा बताया जा रहा है कि कल शाम तकरीबन 7 बजे शाम किसी ने फोन कर बुलाया था जिसके बाद पूरी रात घर से बाहर रहा परिवार वालो ने पूरी रात खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नही मिला आखिरकार आज अहले सुबह सूचना मिली कि एक शव सफहा बाद के आम बगीचे में देखा गया है। जिसकी पहचान हरी हीरा नामक युवक के रूप में हुई परिजन की सुनते ही परिवार में कोहराम समझ गया है घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने पहुंचकर जायजा लिया और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खत्म करवाया एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने घटनास्थल की छानबीन की जिसमें शव के करीब 100 मीटर की दूरी पर दो जोरा चप्पल एक साइकिल ओर मिर्च पाउडर बरामद किया गया घटना के बाबत सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया है कि परिजन के द्वारा बताए गए नाम में से एक अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया पूछताछ जारी है घटनास्थल से कुछ सामान भी बरामद हुआ है मृतक के फॉल डिटेल को निकाला जाएगा और जल्द ही शेष मुजरिम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
जहां हजारों की संख्या में लोग घटनास्थल पहुंचकर जिनकी सूचना लोगो ने पुलीस को दी जानकारी मिलते ही पुलिस बल घटना स्थल पर पहुचकर शव को कब्जे में ले लिया है और घटना की तप्तीश में जुट गई है। वही गुस्साए लोगों ने बरियाही बाजार मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी की गुस्साए लोगों की मांगे हैं हत्यारे की अवीलम्भ गिरफ्तारी करे पुलीस।