सुलतानपुर/उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार
सुलतानपुर/उत्तर प्रदेश:-पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के आदेशों को अनुपालन मे क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार के निर्देशन में इन दिनों अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान तेज हो गया है इसी कड़ी में कादीपुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की चांदा से कादीपुर की तरफ संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार से चार लोग आ रहे हैं सूचना पाते ही कादीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बंसराज पांडे के निर्देशन में कोतवाली में तैनात एसआई सैफुल्ला अहमद वा यस आई विरेंद्र सोनकर अपने पुलिस टीम के साथ आनन-फानन में देवाढ पुल पर पहुंचकर चेकिंग करने के साथ ही अपनी घेराबंदी शुरू कर दी इसी बीच चांदा की तरफ से स्विफ्ट डिजायर सवार चार संदिग्ध व्यक्ति आ पहुंचे और पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगे लेकिन कादीपुर पुलिस ने कार सवार चारो संदिग्धों को धर दबोचा और थाने लाकर जब कड़ाई से पूछताछ करने के साथ ही संदिग्धों की तलाशी ली गई तो चारों अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल करने के साथ ही अभियुक्तों के पास छह अदद एटीएम कार्ड एक अदद लैपटॉप वा दो अदद स्वीप कार्ड रीडर मशीन तथा दस हजार तीन सौ नगद सहित स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुए पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान संजय पुत्र मेवालाल उम्र 28 वर्ष निवासी रामपुर थाना अखंड नगर जिला सुल्तानपुर धर्मेंद्र उम्र 40 वर्ष पुत्र शिवरतन निवासी अरगूपुर कला थाना शाहगंज जिला जौनपुर दिनेश राजभर उम्र 26 वर्ष पुत्र सिधारी निवासी महूजा थाना बरदहा जिला आजमगढ़ श्रवण राजभर उम्र 24 वर्ष पुत्र राम प्रकाश राजभर निवासी मीरपुर प्रतापपुर थाना अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर के रूप में हुई वही कादीपुर कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 547/ 19 धारा 41/411 धारा 413 धारा 419 420/34वा66सी66डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जेल भेज दिए वहीं उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक सैफुल्लाह अहमद सहित उपनिरीक्षक विरेंद्र सोनकर कांस्टेबल दिनेश कुमार कांस्टेबल राज बहादुर पटेल कांस्टेबल जितेंद्र यादव कांस्टेबल नीरज यादव कांस्टेबल जनार्दन यादव शामिल रहे