

जमुई/बिहार
जमुई से अजीत कुमार की रिपोर्ट
जिला मुख्यालय में चेम्बर्स ऑफ काॅमस के अध्यक्ष डॉ सुनील केसरी ने नेफेड & बिस्कोमान के द्वारा माननीय सांसद सह लोजपा सुप्रीमों श्री चिराग पासवान जी के पहल पर प्रति व्यक्ति दो किलो 35 रू प्रति किलो प्याज के वितरण की नीति का विरोध करते हुए कहा कि मुट्ठी भर लोगों को कम दर पर प्याज का वितरण योजना मात्र दिखावा मात्र है । गरीब परिवारों के लोग इसका फायदा नहीं उठा पायेंगे,क्योंकि वितरण प्रणाली में जिले के कुछ ही लाभ ले सकते हैं,जिसके पास पहुँच होगा। इससे महंगाई पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता है । जबतक कि बाजार में सस्ते दरें में उपलब्ध नहीं कराया जाय। श्री केसरी ने उपभोक्ता मामले, खाध और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के केन्द्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान से मांग किया है कि राष्ट्रीय हित मे नये फसलों के भण्डारण, उचित मूल्य निर्धारण, वितरण, एवं आयात तथा निर्यात नियमावली में सुधार कर राष्ट्रीय स्तर पर महंगाई पर रोक लगाई जाय। जन वितरण प्रणाली व्यवस्था को मजबूत करते हुए जन-जन तक सस्ती वस्तुओं का वितरण किया जाय ।जिससे आम-अवाम को राहतें मिले।