जिला के कुर्था प्रखंड अंतर्गत सहवाजपुर गांव निवासी युगेश कुमार आगामी 5 दिसंबर को कुर्था प्रखंड मुख्यालय पर आत्मदाह करने का निर्णय लिया है उक्त बातों की जानकारी उन्होंने प्रेस बयान जारी कर दी उन्होंने कहा कि मैं विगत 25 वर्षों से अपनी रैति जमीन के लिए गांव में लड़ रहा हूं हालांकि हमने जमीन के लिए राज्यपाल राष्ट्रपति प्रधानमंत्री अरवल जिलाधिकारी अरवल एस पी अरवल सी ओ कुर्था अंचल अधिकारी कुर्था थाना समेत कई सरकारी हुक्मरानों को आवेदन के माध्यम से न्याय की भीख मांगी लेकिन अब तक हमें कोई न्याय नहीं मिला अंततोगत्वा हमने निर्णय लिया है कि मैं अपने पूरे परिवार के साथ आगामी 5 दिसंबर को कुर्था प्रखंड मुख्यालय में आत्मदाह करूंगा।
previous post
next post