ETV News 24
Other

ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत रोहतास

सासाराम/बिहार
आज सुबह गया मुगलसराय रेलखंड स्थित कुंम्हूउ स्टेशन समीप एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जाता है कि वह व्यक्ति नोखा थाना क्षेत्र के डुमरा गाव का रहने वाला था। हालांकि कैसे गिरा और किस कारण मौत हुई यह पता नहीं चल सका है। व्यक्ति किसी ट्रेन से दिल्ली जा रहा था किस ट्रेन से गिरा यह किसी ने देखा नहीं नहीं ट्रेन नंबर के बारे में जानकारी है शायद टिकट मिलने से पता चला कि वह दिल्ली जा रहा था शायद टिकट मिलने से पता चला है कि वह दिल्ली जा रहा था यह भी हो सकता है कि टिकट जनरल हो। क्योंकि रिजर्वेशन करा कर जाता तो यह पता चल जाता है कि वह किस ट्रेन से सफर करने वाला है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।

Related posts

विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों में होता है बौद्धिक विकास–बीडीओ–मो०असलम

admin

“करगहर के सेमरिया में अनियंत्रित ट्रक ने महिला समेत पशु को रौंदा, दोनों की हुई मौत@Etv News 24”

admin

श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा फागुन महोत्सव पर भव्य निशान यात्रा निकाली गई

admin

Leave a Comment