
कैमुर से जीपी सोनी की रिपोर्ट
मोहनिया
में मोहनिया एसडीएम शिव कुमार राउत,डीएसपी रघुनाथ सिंह,सीओ राकेश कुमार सिंह, डीडीसी कृष्णा गुप्ता, डीएसएलआर मोहनिया, प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह व नगर पंचायत मोहनिया के कई अधिकारीयों ने पूरे शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराया ।जेसीबी,ट्रैक्टर नगर पंचायत के कई वाहनों के साथ अधिकारियों ने सरकारी जमीन में कई अतिक्रमण किए हुए बांस बल्ली बैनर खंबे सहित कई दुकानों के आगे लगे शेड भी तोड़ डाले।अतिक्रमण हटवा रहे मोहनिया एसडीएम शिव कुमार राउत ने कहा कि जिन्होंने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर ठेले गुमटी खोमचे या सेड डाल रखे हैं, उन्हें जल्द से जल्द खाली कर सड़क को नियम और सुचारू बनाया जाएगा,साथ ही पूर्व की भांति ही स्टेशन से खुलने वाली छोटी सवारी गाड़ियां डायवर्ट होकर मुख्य बाजार से ही चांदनी चौक और बस अड्डे तक जाएंगी। मोहनिया अंचलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं कई अन्य पदाधिकारियों ने भी अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि भविष्य में भी कभी अतिक्रमण कर मार्ग अवरुद्ध करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि पिछले दिनों से जो मोहनिया अशांत हुआ है उसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन किसी प्रकार की चूक करने की जोखिम नहीं उठाना चाहता,इसी वजह से शहर में लॉ एंड ऑर्डर को कायम रखने के उद्देश्य से बार-बार अधिकारियों द्वारा ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं।