ETV News 24
Other

डंपर से कुचलकर महिला की मौत रोहतास

सासाराम/बिहार
नोखा थाना क्षेत्र के दिनारा और बराव पथ पर तेज गति से आ रहे डम्पर बाइक सवार को ठोकर मार दिया। उस पर सवार महिला सङक गिर पड़ी और डंपर ने उसे कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।बाइक पर सवार उसका पति मामूली रूप से जख्मी है। शव का पोस्टमार्टम सासाराम सदर अस्पताल में किया जा रहा है ।मौत की खबर मिलते ही महिला के नयहर और ससुराल में मातम छा गया। गांव में शोक की लहर फैल गई। मृत का अमृता देवी दिनारा थाना के मिल्की गांव की रहने वाली थी। आपने नैहर बगीचा टोला से ससुराल मिल की जा रही थी इसी क्रम में तेज गति से आ रहे एक डंपर ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी और डंपर ने कुचल दिया। अमृता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है। डम्पर को अगरेर थाना की पुलिस ने जप्त कर ली है। खबर मिलते ही गांव मिल्की नईहर बघायचा टोला में मातम छा गया।

Related posts

कुर्मी समाज के दानदाता पर थाने में प्राथमिकी दर्ज

admin

शिवसागर मे बिना लाइसेंस के ही चल रहा धर्मकांटा ,मिला नोटिस

admin

करवर में रंगारंग बिरहा दुगोला कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ETV NEWS 24

Leave a Comment