ETV News 24
Other

समस्तीपुर जिले के अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र के विजयनगर डरोरी लोक कला संस्कृति संस्थान द्वारा आयोजित श्री राम जानकी विवाह उत्सव का ८३वा महाधिवेशन विजयनगर डरोरी मैं शनिवार को राम धुन के साथ शुरू हो गया।

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर जिले के अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र के विजयनगर डरोरी लोक कला संस्कृति संस्थान द्वारा आयोजित श्री राम जानकी विवाह उत्सव का ८३वा महाधिवेशन विजयनगर डरोरी मैं शनिवार को राम धुन के साथ शुरू हो गया !वहीं रात्रि में कुमारन कार्यक्रम का आयोजन किया गया !जिसमें मिथिला के महान कलाकार रामभरोस ठाकुर ,दिनेश ठाकुर ,बीना मिश्रा ,पूजा मिश्रा ,मुखिया जी सहित कई कलाकारों ने लोगों का अपने गायन से मन मोहा! वही हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे !बताते चलें कि 5 दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को श्री राम जानकी का विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा !वहीं सोमवार को राम कलेवा का कार्यक्रम होगा !कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष रजनीश कुमार ,कोषाध्यक्ष अनमोल कुमार, अभिनव कुमार ,बंटी ठाकुर ,अमृत ठाकुर ,छोटन ठाकुर ,पंचायत समिति सदस्य सदस्य संगम कुमार ,गौतम कुमार सहित कार्यकर्ता जुटे है! शांति व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष मोहम्मद खुशबूद्दीन और चकमेहसी पुलिस जुटी है!

Related posts

प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना निर्माण हेतु जिला प्रशासन ने जागरूकता रथ किया रवाना। अब रिश्वत खोर और बिचौलियों की खैर नहीं:-डीडीसी

admin

ट्रांसफर सुविधा ना होने से नियोजित शिक्षिकाएं नौकरी छोड़ने को मजबूर

ETV NEWS 24

क्‍या डेब्‍यूडंट अभय तिवारी कर रहे अभिनेत्री आयुषी तिवारी को डेट

admin

Leave a Comment