ETV News 24
Other

एन टी पी सी नोट्रेडम में स्पोर्ट्स डे का आयोजन

पटना ग्रामीण

बाढ़ के एन टी पी सी स्तिथ नोट्रे डैम स्कूल का 5वा स्पोर्ट्स डे धूम धाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के.अधिकारी ने बैलून उड़ा कर किया।इस कार्यक्रम को खेल उत्सव का नाम दिया गया।इस दौरान खेलो में हर्डल रेस,बेलन रेस,के साथ हेयर स्टाइलिंग रेस लोगो को बहुत भाया।
स्कूल के सभी बच्चे अपने अपने हाउस को काफी प्रोत्साहि करते देखे गए। बिजेता टीम को प्रिंसिपल सिस्टर मंजू श्री ने शील्ड दे कर प्रोत्साहित किया।स्पोर्ट्स डे में स्कूल के टीचर बबली ,मोनिका,शुष्मा,किरन, निखिल,रमन सर ने मौजूद रह कर बच्चो का उत्साह बढ़ाया।छात्रो में अदिरा,अलीशा,आर्यन,बसनवी,रूद्र प्रताप सहित सभी बच्चों ने प्रतिभा दिखया। तो वहीं इस दौरान सिस्टर मंजू श्री ने बच्चों को खेल के दुनिया मे निरंतर आगे बढ़ने की कामना करते हुए स्पोर्ट्स डे की समापन पर बधाई सन्देश दिया साथ ही बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उल्लेखनीय है कि नोट्रेडम पढ़ाई के साथ साथ कल्चरल और स्पोर्ट्स जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों के अंदर छिपे प्रतिभा को उभारने का प्रयास करता रहता है।

Related posts

30 नवम्बर से कई ट्रेनों का होगा निरस्त्रीकरण, आंशिक समापन तथा दिशा परिवर्तन

ETV NEWS 24

कला कानून को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री व गृह मंत्री का पुतला जलाया

admin

मानव श्रृंखला बनाने में करें सहयोग: बीडीओ मो०असलम

admin

Leave a Comment