
लखीसराय से संतोष कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
लखीसराय में गुरुवार की देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे में तीन बारातियों की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन बाराती बुरी तरह से जख्मी हो गए। सभी का इलाज सदर अस्पताल एवं नीजी क्लीनिक में चल रहा है। घटना सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप लाइन होटल की है। इधर घटना के बाद एसडीओ, डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ममता क्लीनिक में पहुंचे जहां रामपुर गांव में सड़क हादसे में हुए घायल के परिजनों से मिले और हाल चल का जायजा लिया और पीड़ित के परिजनों को संतावना दिया साथ में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो देवानंद साह साथ में रहें उपस्थित।