ETV News 24
Other

बेगूसराय में पर्यावरण संरक्षण को लेकर साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई


बेगूसराय /बिहार

बेगूसराय में पर्यावरण संरक्षण को लेकर साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई। ग्रीन साइक्लोथोन के बैनर तले आयोजित इस साइकिल जागरूकता रैली को माउंट एवरेस्ट दो-दो बार फतह करने वाले और यूपी के बुलंदशहर के डीएम रविंद्र कुमार समेत स्थानीय लोग और स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शहर के गांधी स्टेडियम से शुरू हुआ यह साईकिल जागरूकता रैली शहर का भ्रमण करते हुए 5 किलोमीटर दूर नौलखा मंदिर पहुंच समाप्त हुआ। इस जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण करने, पेड़ लगाने, पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने का संदेश दिया गया। पर्यावरण संरक्षण को लेकर माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले आईएएस रविंद्र कुमार ने कहा कि दीपावली के बाद लगातार हर जगह पर्यावरण को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है ऐसे में पर्यावरण संरक्षण को लेकर कदम उठाने की जरूरत है प्रधानमंत्री भी फिट इंडिया का नारा दिया है । इस साइकिल जागरूकता रैली से ना सिर्फ पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोग जागरूक होंगे बल्कि अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक होंगे। आज जरूरत है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाया जाए ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके। रविंद्र कुमार बेगूसराय के वसही गांव के रहने वाले हैं और यूपी के बुलंदशहर में डीएम के पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने जल संरक्षण को लेकर दो दो बार माउंट एवरेस्ट फतह कर वहां से जल संरक्षण का नारा दिया था। इस मौके पर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा बुलंदशहर के जिला पदाधिकारी रविंदर कुमार बेगूसराय अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी भाजपा युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार DD1 के पत्रकार राजेश रंजन डॉक्टर निशांत कुमार उप मेयर राजीव रंजन शिक्षक राज किशोर सिंह संजय कुमार समाजसेवी रजनीकांत पाठक समेत दर्जनों धन्यवाद लोग उपस्थित हुए।

Related posts

मास्क देखकर भड़के CM नीतीश, कहा- सभी जगह से हटाएं धारा 144

admin

भाजपा कार्यकर्ताओं ने नौहट्टा में मास्क साबुन का किया वितरण

admin

सैसड में पंचायत सरकार भवन निर्माण की प्रकिया अभी सरकारी फाइल में बंद

admin

Leave a Comment