ETV News 24
Other

आइसा आंदोलन की बड़ी जीत , उमा पांडे कॉलेज में सभी उम्मीदवारों का नामांकन पत्र जांच होने तक छात्रसंघ चुनाव स्थगित


छात्रसंगठन चुनाव हो या कोई अन्य चुनाव,किसी निर्वाचन मंडल का पक्षपात लोकतंत्र के खिलाफ :- माले सचिव अमित कुमार

समस्तीपुर /बिहार

उमा पाण्डेय काॅलेज पूसा के प्राचार्य के द्वारा छात्रसंघ चुनाव में पक्षपात कर आइसा उम्मीदवारों का नामांकन रद्द करने के खिलाफ आइसा ने आंदोलन की राह पकड़ ,आइसा के कार्यकर्ता आज धरना पर बैठ गए। अध्यक्षता आइसा प्रखंड सचिव अजय कुमार व संचालन भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित ने की। आइसा कार्यकर्ताओं की मांग थी कि उमा पाण्डेय काॅलेज में छात्रसंघ चुनाव के सभी उम्मीदवारों केे नामांंकन पत्र व अन्य कागजात की जांच बिना पक्षपात के की जाए व तब छात्र संघ का चुनाव उमा पांडे कॉलेज में कराया जाए । धरना के दौरान छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य को 1 घंटे तक बंधक बनाए रखा । आइसा कार्यकर्ताओं के धरना की सूचना प्राचार्य द्वारा थानाप्रभारी को दी गई। थानाप्रभारी सदलबल पहुंचे। प्राचार्य द्वारा एक पत्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति को मेल किया गया है और 2 घंटे का समय आंदोलनकारियों से लिया गया है। फिर 2घंटे के भीतर ही पूसा प्रखंड विकास पदाधिकारी व थानाप्रभारी की मौजूदगी में तीन सदस्यीय जांच कमिटी का गठन किया गया। जांच कमिटी सदस्यों में कॉलेज के ही डाॅ० नीलम कुमारी, डाॅ० अरूणा कुमारी, प्रमोद कुमार पासवान थे। जांच कमिटी सदस्यों ने जांच प्रतिवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी व थानाप्रभारी के साथ आंदोलनकारियों को दिया। जिसमें काॅलेज की विधि -व्यवस्था को देखते हुए निर्धारित तिथि पर होने वाले चुनाव को स्थगित करने की अनुशंसा की विश्वविद्यालय से की और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (विश्वविद्यालय प्रशासन) दरभंगा से चुनाव तिथि के पुर्ननिर्धारण की अनुशंसा की,और फिर इसके बाद उमा पांडे कॉलेज से सूचना पत्र दिया गया कि
1दिसम्बर 2019 को होने वाले छात्रसंघ चुनाव (2019-2020) अगले आदेश तक स्थगित रहेंगे।काॅलेज की विधि व्यवस्था को शांत करने में प्रखंड विकास पदाधिकारी व थानाप्रभारी की भूमिका सबसे अहम यही। मौके पर रौशन कुमार, रवि कुमार, मनीष कुमार, दीपक कुमार, मनीष कुमार यादव, प्रभास कुमार ,सुधांशु कुमार, सौरभ चौधरी ,राहुल कुमार ,बलवंत कुमार, अविनाश कुमार ,कुंदन कुमार, हिमांशु कुमार, अभिनव अंशु ,विकास कुमार सिंह , रिचा कुमारी, रितु कुमारी ,कामिनी कुमारी इत्यादि मौजूद थे। भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने अपना बयान जारी कर प्रखंड प्रशासन को न्याय में उचित पहल पर धन्यवाद दिया।

Related posts

“साइकिल चलाकर लॉक डाउन का पालन और जागरूक करने निकले बीडीओ एवं कदवा थानाध्यक्ष#@Etv News 24”

admin

रिपब्लिक_भारत_के_एंकर_अर्णव_गोस्वामी_पर_मसौढी_थाने_में_आज_मुकदमा_दर्ज_कराया

admin

नया साल मनाने को लेकर शराब पीकर मारपीट,आधा दर्जन लोग घायल

admin

Leave a Comment