ETV News 24
Other

ट्रेको हेल्थ प्रा0 लि0 के सौजन्य से ऑक्सफोर्ड पब्लिक बोर्डिंग स्कूल में एक दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

ब्यूरो रिपोर्ट पश्चिम चंपारण

बेतिया। ट्रैकों हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से पश्चिम चंपारण बेतिया के संत घाट स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक बोर्डिंग स्कूल में एक दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नौतन विधायक नारायण प्रसाद, विद्यालय निदेशक तारकेश्वर प्रसाद व अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के आयोजक आईटी एवं सोशल मीडिया सेल के प्रदेश के क्षेत्रीय प्रभारी अनमोल शोभित ने विद्यालय के निदेशक तारकेश्वर प्रसाद के अध्यक्षता में किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ0 अभय कुमार बच्चों का बारी-बारी से दांतो से संबंधित सभी जांच किए हैं। इस अवसर पर विधायक नारायण प्रसाद ने बताया कि यह चिकित्सा शिविर लगा कर विद्यालय के बच्चों की दाँत जाँच करना व उचित परामर्श देना अच्छी पहल हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भारत के जनता स्वस्थ्य रहे इसके लिए कई योजनाएं लागू किये हैं। जिससे कई करोड़ जनता लाभान्वित हो चुके हैं। इस जिले में ट्रेको हेल्थ प्राईवेट लिमिटेड द्वारा जो शिविर चलाई जा रही हैं। जो खास के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों व अभिवाहको के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगी व इससे जागरूकता भी बढ़ेगी। वही इस संदर्भ में विद्यालय के निदेशक तारकेश्वर प्रसाद ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से आज जो बच्चों के दाँत की जाँच हो रही हैं। उससे एक तो बच्चों के दांतों में हो रहे बीमारियों का पता चलेगा साथ ही इससे बच्चों में मुँह व दाँत को साफ रखने हेतु जागरूकता भी फैलेगी। वही डॉ0 अभय कुमार ने कहा कि आज के भागमभाग जिंदगी में अभिवाहक भी बच्चों के मुँह व दांत की सफाई पर ज्यादा ध्यान नही दे रहे जिसके कारण बच्चों के दांतों में गंदगी लगना स्वाभाविक हो जाता हैं। जिसके कारण उनके दाँत सड़ने के कगार पर हो जाते हैं। उससे उन्हें कई तरह के समस्याओं से गुजरना पड़ता हैं। इसी संदर्भ में बच्चों के साथ अभिवाहको को भी मुँह के सफाई के प्रति जागरूक करने ही इस शिविर का उद्देश्य हैं। वही राहुल कुमार ने कहा कि इस शिविर को इस विद्यालय में ही लगाने का यही उद्देश्य हैं कि शहर क्षेत्र में खास कर के अभिवाहक अपने बच्चों के दाँत व मुँह की सफाई में जागरूक हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इसके प्रति जागरूकता फैलाने ही ट्रेको हेल्थ प्राईवेट लिमिटेड का उद्देश्य हैं। इस जिला में हमारे द्वारा 50 विद्यालय के बच्चों के दाँत की जाँच करने का लक्ष्य बनाया गया हैं उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट में एवं छोटा सहयोग विद्यालय परिवार की तरफ से किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अभिजीत, आईटी एवं सोशल मीडिया जिला प्रभारी अवधेश कुमार, मनोज कुमार, अरुण कुमार मुख्य रूप से सम्मिलित हुए। साथ ही उक्त मौके पर विद्यालय के प्राचार्य विश्वनाथ भारती, विवेक पांडेय, विजेंद्र गुप्ता, अजीत कुमार, विमलेश कुमार, रंजीता कुमारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की तरफ से संतोष को सम्मानित किया गया।

Related posts

बिहार,किसान,कांग्रेस के प्रदेश सचिव,ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

admin

“कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए करगहर प्रखंड के युवाओ ने की उपाय,देखें पूरी खबर @#Etv News 24”

admin

आजाद पार्क के सामने एस एफ आई द्वारा भारत विरोधी नारा लगाते हुऐ ट्रम्प वापस जाओ,भारत से गद्दारी – मोदी से यारी नही चलेगी

admin

Leave a Comment