ETV News 24
Other

दो दिवसीय बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन रविवार को हुआ

आनंदराम ढांढानिया‌ सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित दो दिवसीय बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन रविवार को हो गया. व्यक्तित्व विकास शिविर के दूसरे दिन भी बालिकाओं के बीच विभिन्न तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, छात्राओं ने योगाभ्यास, व्यायाम तथा साहसिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन भव्यता से किया जिसमें डांडिया, पिरामिड एवं कराटे की प्रतियोगिता शामिल की गई थी, साथ ही कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने कागज, प्लास्टिक, कपड़ा, कांच एवं का लकड़ी का उपयोग कर बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक, फ्लावर पॉट ,पेन स्टैंड, फोटो फ्रेम, बैग ,डोर मेट, पिंजरा एवं फूलों के गुलदस्ता का निर्माण किया l विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता बहनों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया इसके पूर्व समापन सत्र का उद्घाटन विभाग प्रमुख बजरंगी प्रसाद, बालिका शिक्षा संयोजिका सरिता कुमारी, भागलपुर की पूर्व उपमहापौर डॉ प्रीति शेखर, विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा, डॉ लक्ष्मी पांडय एवं वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया, डॉ प्रीति शेखर ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छाई की कोई सीमा नहीं है ,व्यक्तित्व का विकास शिक्षा, अनुशासन, व्यवहार, आहार ,आत्मविश्वास एवं चिंतन से होता है, डॉक्टर लक्ष्मी ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सकारात्मक सोच एवं लक्ष्य का निर्धारण आवश्यक हैl सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गयाlज्ञात हो की इस बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन भारती शिक्षा समिति ,बिहार के द्वारा किया गया था जिसमें भागलपुर एवं बांका जिले से 400 की संख्या में प्रतिभागी lछात्राएं हिस्सा ले रही थी, इस अवसर पर विद्यालय सचिव प्रोफेसर शैलेश्वर प्रसाद, उप प्रधानाचार्य रवि शंकर पांडेय, मंजू वर्मा, सविता कुमारी, अंजूश्री, अशोक कुमार, आचार्य मोहन झा एवं मीडिया प्रभारी पंकज उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

नागरिक संशोधन बिल एनआरसी,सी ए ए,के समर्थन जागरूकता मार्च

admin

“मसौढ़ी में दिखा जनता कर्फ्यू का असर #@ Etv News 24”

admin

बिहार का एक ऐतिहासिक मंदिर जिसे मोहम्मद ग़जनी कोशिशों के बाद भी नहीं तोड़ पाया था

admin

Leave a Comment