जहानाबाद से आसिफ निशात की रिपोर्ट
जहानाबाद/बिहार:– ज़िले के घोसी प्रखंड के भारथु पंचायत अंतर्गत बेलदारी गांव के बिंद टोला में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन रविवार को राज्य के शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक श्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा द्वारा किया गया इस अवसर पर मंत्री के साथ जदयू के जिलाध्यक्ष श्री चंदेश्वर बिंद जदयू नेता वीरेंद्र सिंह कुशवाहा सामाजिक कार्यकर्ता नंदकिशोर यादव आदि भी मौजूद थे मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि घोसी का सर्वांगीण विकास उनका लक्ष्य है जिसे बड़ी तेजी से पूरा किया जा रहा है पहले घोसी में चेहरा और जाति देखकर विकास के कार्य कराए जाते थे लेकिन अब सबका साथ और सबका विकास के साथ नीतीश कुमार की सरकार ने घोसी का चेहरा बदल दिया है उन्होंने कहा कि सड़क स्वास्थ्य पूर्ण शिक्षा कृषि एवं सिंचाई के क्षेत्र में घोसी विधानसभा क्षेत्र में 4 वर्षों में करीब 1000 करोड़ रुपए के काम कराए गए हैं जो अब तक घोसी के इतिहास में रिकॉर्ड है उन्होंने यह भी कहा कि समाज के अंतिम पायदान तक के लोगों का भी पूरी तरह ख्याल रखा जा रहा है और उनके हक तथा आबादी के अनुरूप विकास कार्यों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है आज ही मंत्री श्री वर्मा ने भारथु गांव का दौरा किया जहां बीती रात आगजनी में पप्पू चंद्रवंशी के घर आग से जलकर मर गए तीन मवेशियों के लिए उन्होंने जिला पदाधिकारी को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया मंत्री मगध डेयरी के अध्यक्ष कमलेश शर्मा और ग्रामीण कृष्णा राम के भी घर पहुंचे जहां उनके परिजनों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया मंत्री ने मेट्रो और तुलसीपुर गांव का भी दौरा किया तथा ग्रामीणों से मिल बैठकर उनकी समस्याएं सुनी मौके पर इन गांव में मंत्री का जोरदार स्वागत भी किया गया इस अवसर पर मंत्री के आप्त सचिव नीतीश कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।