ETV News 24
Other

सहरसा गोस्वामी लक्ष्मी नाथ सेवा मिशन के तत्वाधान में आज बाबाजी के 226 वां परिनिर्वाण दिवस

सहरसा गोस्वामी लक्ष्मी नाथ सेवा मिशन के तत्वाधान में आज बाबाजी के 226 वां परिनिर्वाण दिवस और जन्म उत्सव के अवसर पर विवाह पंचमी के दिन आयोजित यह सर्वा सद्भावना यात्रा जो बाबाजी कुटी बनगांव से निकलकर बाबा जी के जन्म स्थल परसमा मे जाकर समापन हुआ ईस दौरान मत्स्यगंधा बाबा जी कुटी पर महाप्रसाद का आयोजन किया गया है उसके बाद फिर बनगांव बाबाजी कुटी प्रदूषण 26 दीप प्रज्वलित किया जाएगा। वही इसबाबाजी के 226 वां परिनिर्वाण दिवस और जन्म उत्सव के अवसर पर रथ भी निकाला गया जो सहर के विविन्न चौक चौराहे होते हुए यह रैली निकाली जिसमे सेकड़ो की तादाद में मोटरसाइकिल चारपहिया वाहन भी शामिल थे । सेकड़ो की तादात में इस रैली में भक्त जन भाग लिया । 

Related posts

अलग अलग जगहो से दो गये जेल

ETV NEWS 24

विभागीय निर्देशों के आलोक मे जिले के वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व मे गठित 18 टीमों के द्वारा अनुमंडल के तीनों प्रखंडों मे सरकार की क्रियान्वित सभी योजनाओं की की गयी जांच ।

ETV NEWS 24

ट्रेन से कटकड़ एक व्यक्ति की मौत

admin

Leave a Comment