सहरसा गोस्वामी लक्ष्मी नाथ सेवा मिशन के तत्वाधान में आज बाबाजी के 226 वां परिनिर्वाण दिवस और जन्म उत्सव के अवसर पर विवाह पंचमी के दिन आयोजित यह सर्वा सद्भावना यात्रा जो बाबाजी कुटी बनगांव से निकलकर बाबा जी के जन्म स्थल परसमा मे जाकर समापन हुआ ईस दौरान मत्स्यगंधा बाबा जी कुटी पर महाप्रसाद का आयोजन किया गया है उसके बाद फिर बनगांव बाबाजी कुटी प्रदूषण 26 दीप प्रज्वलित किया जाएगा। वही इसबाबाजी के 226 वां परिनिर्वाण दिवस और जन्म उत्सव के अवसर पर रथ भी निकाला गया जो सहर के विविन्न चौक चौराहे होते हुए यह रैली निकाली जिसमे सेकड़ो की तादाद में मोटरसाइकिल चारपहिया वाहन भी शामिल थे । सेकड़ो की तादात में इस रैली में भक्त जन भाग लिया ।
next post