ETV News 24
Other

पैक्स चुनाव स्थान परिवर्तन को लेकर ग्रामीणों ने बीसीओ को सौंपा आवेदन


मझौलिया  शेख मझरिया पंचायत में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को एक आवेदन दिया है। आवेदन में ग्रामीणों का आरोप है कि सन 2019 में हुए चुनाव में जो पैक्स गोदाम पर हुआ था. उसमें हो हल्ला हुआ था एवं गोली भी चली थी, जिसे बदलकर 2014 में शेख मझरिया के पंचायत भवन में मतदान कराया गया था, पर इस बार पैक्स अध्यक्ष द्रारा फिर चुनाव को पैक्स गोदाम पर कराने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीण आवेदन देकर माँग की है कि 2014 में जहाँ चुनाव हुआ था. पुनः चुनाव पंचायत भवन में ही कराया जाये, ताकि चुनाव शांति पूर्वक हो सकें। इस संदर्भ में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मोहम्मद परवेज ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया है कि 2014 के चुनाव का आलोक में फिर चुनाव पंचायत भवन में ही कराया जायेगा।

Related posts

राजद ने पीएम व सीएम का अर्थी जुलूस निकाल कर किया पुतला दहन

admin

भगवान विष्णु की नगरी गया मे सभी हिन्दू जनता ने समर्थन मे निकाला विशाल जुलूस

admin

सिवान में जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत आयोजित जागरूकता सम्मेलन में 324 करोड़ रुपये की 354 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास रिमोट के माध्यम से किया

ETV NEWS 24

Leave a Comment