ETV News 24
Other

मुख्यमंत्री आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था हुई चौकस


मझौलिया बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार 3 दिसंबर को बरवा सेमरा घाट पंचायत स्थित बघमरपुर गांव में आने को लेकर प्रशासन चौकस है। इसको लेकर बघमरपुर गांव में तैयारी जोरों पर है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गन्ने की कटाई सड़क की सफाई एवं हेलीपैड की व्यवस्था की जा रही है। बता दें कि बघमरपुर गांव में के रामभरोस सिंह के पुत्र  देवानंद सिंह द्रारा इजराइल तकनीक से मछली का उत्पादन किया जा रहा है। वह पढ़ाई करके इंजीनियर की नौकरी छोड़ मत्स्य पालन में जुटा है, जिसे देखने के लिए मुख्यमंत्री आ रहे हैं। वे बिहार में मत्स्य पालन का बढ़ावा देने के लिए उक्त तकनीक को देखेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सरिसवा बाजार से लेकर बघमरपुर गांव तक सड़क पर पानी का छिड़काव एवं टूटी हुई सड़क की मरम्मती दिन रात एक करके किया जा रहा है। वहीँ इस होनहार लड़का देवानन्द को लेकर आसपास के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

Related posts

कोरोना महामारी को लेकर जहां पूरा विश्व में हाहाकार मचा हुआ है वही लोक आस्था का महान पर्व चैती छठ में व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ दिया

admin

संबंधित अधिकारियों ने घूस लेने के चक्कर मे मर रहे गौवंश

admin

63247 अप सवारी गाडी से कटकर 45 वर्षीय अधेड की मौत

admin

Leave a Comment