नौतन थाना क्षेत्र के श्यामपुर कोतराहा गाँव की एक महिला को डायन कहने पर हुई. मारपीट मामले में पुलिस ने नौ लोगो को नामजद बनाया है। इस बावत सिपाही यादव ने अपने फर्दब्यान में पुलिस को बताया कि वे विगत छह नवम्बर की सुबह शौच के लिए बाहर जा रहे थे। तभी नागेन्द्र यादव ने उनकी माँ को डायन कह गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर मुन्ना यादव, नागेन्द्र यादव, जानकी यादव, राजेंद्र यादव, बुलेट यादव, रंजन यादव, अमरदेव यादव, अर्जुन यादव और पुण्यदेव यादव ने मजमा बनाकर रड व हथियार से प्रहार कर दिया। जिसमे वे गम्भीर रूप से घायल हो गये तथा घर में घुसकर पचास हजार रूपया निकाल लिया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि पुलिस आवेदन के आलोक मे कांड अंकित करते हुए कार्रवाई में जुट गयी है।
previous post
next post