ETV News 24
Other

मारपीट में नौ नामजद


नौतन थाना क्षेत्र के श्यामपुर कोतराहा गाँव की एक महिला को डायन कहने पर हुई. मारपीट मामले में पुलिस ने नौ लोगो को नामजद बनाया है। इस बावत सिपाही यादव ने अपने फर्दब्यान में पुलिस को बताया कि वे विगत छह नवम्बर की सुबह शौच के लिए बाहर जा रहे थे। तभी नागेन्द्र यादव ने उनकी माँ को डायन कह गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर मुन्ना यादव, नागेन्द्र यादव, जानकी यादव, राजेंद्र यादव, बुलेट यादव,  रंजन यादव, अमरदेव यादव, अर्जुन यादव और पुण्यदेव यादव ने मजमा बनाकर रड व हथियार से प्रहार कर दिया। जिसमे वे गम्भीर रूप से घायल हो गये तथा घर में घुसकर पचास हजार रूपया निकाल लिया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि पुलिस आवेदन के आलोक मे कांड अंकित करते हुए कार्रवाई में जुट गयी है।

Related posts

कमला नेहरू संस्थान ने जिला प्रशासन को दिया 2000 बोतल सैनिटाइजर 50,000 मास्क भी देंगे

admin

नागरिक संशोधन बिल एनआरसी,सी ए ए,के समर्थन जागरूकता मार्च

admin

“करगहर के अररूआँ पंचायत के सभी कोरोना वारियर्स की एक विशेष बैठक बुलाई गई @ Etv News 24”

admin

Leave a Comment