करीब 1 महीने से दिल्ली में इलाज रत थे परशुराम चौधरी, आज सुबह नारायणा हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस
बाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता एवं भावी लोकसभा के उम्मीदवार प्रेम चौधरी के पिता का आज दिल्ली के नारायणा हॉस्पिटल में देहांत हो गया। वे 74 वर्ष के थे। प्रेम चौधरी के पिता परशुराम चौधरी बहुत ही सौम्य एवं सुशील व्यक्ति थे। वे अपने पीछे चार पुत्र एवं पत्नी को छोड़ गए हैं। परशुराम चौधरी के चौथे पुत्र प्रेम चौधरी जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं भावी लोकसभा के उम्मीदवार हैं। दूरभाष पर बात करते हुए प्रेम चौधरी ने अपने पिता की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि आज सुबह मेरे पिताजी ने दिल्ली के नारायणा हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। उनकी मौत की खबर सुनकर जदयू के नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई है। परशुराम चौधरी के तृतीय पुत्र प्रदीप चौधरी के द्रारा संचालित स्मृति फास्ट फूड इंडस्ट्रीज बगहा 2 अंतर्गत नरवल बरवल चलाया जाता है। अपने पिता की मौत की खबर सुनकर बगहा में रहने वाले उनके पुत्र प्रदीप चौधरी परिवार सहित दाह संस्कार स्थल पर रवाना हो गये हैं।