बाल्मीकिनगर दिसंबर माह में होने वाला पैक्स का चुनाव नजदीक आता जा रहा है लेकिन उसी सिलसिले में बाल्मीकि नगर में होने वाला पैक्स चुनाव अधर में लटक गया है। बता दें कि प्रखंड बगहा 2 मे दो ऐसे पंचायत हैं जिसका चुनाव दिसंबर महीने में नहीं होने वाला है। बगहा 2 प्रखंड में आने वाले मंगलपुर औसानी और बाल्मीकिनगर पंचायत का चुनाव अगले साल 2020 के मार्च महीने में होने की संभावनाएं जताई जा रही है। इस बाबत जानकारी देते हुए भावी पैक अध्यक्ष के उम्मीदवार अमित कुमार सिंह ने बताया कि बाल्मीकिनगर पंचायत अंतर्गत पिछली बार होने वाला पैक्स का चुनाव देर से हुआ था जिसके कारण पैक्स के चुनाव में देर हो रहा है। बहुत से पैक्स में टैक्स का पैसा रिलीज नहीं हो पाया है इसके चलते भी देर हो रहा है। अमित कुमार सिंह ने बताया की बाल्मीकि नगर पंचायत में होने वाला पैक्स का चुनाव अब 2019 दिसंबर में ना होकर 2020 में मार्च तक होने की संभावनाएं हैं। इधर बैठ अध्यक्ष के उम्मीदवार अपने अपने भाग्य को आजमाने के लिए मतदाताओं से संपर्क साधने में जुटे हुए हैं। सभी उम्मीदवार अपने-अपने जीत का दावा पेश कर रहे हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे पैक्स चुनाव की सरगर्मी बढ़ रही है। दूसरी ओर पेट्स का चुनाव देर से होने के कारण उम्मीदवारों के अंदर मायूसी छाई हुई है लेकिन सभी उम्मीदवार अपने अपने लिए मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
previous post