ETV News 24
Other

बाल्मीकिनगर पैक्स चुनाव लटका अधर में, 2020 में होने की संभावना


बाल्मीकिनगर दिसंबर माह में होने वाला पैक्स का चुनाव नजदीक आता जा रहा है लेकिन उसी सिलसिले में बाल्मीकि नगर में होने वाला पैक्स चुनाव अधर में लटक गया है। बता दें कि प्रखंड बगहा 2 मे दो ऐसे पंचायत हैं जिसका चुनाव दिसंबर महीने में नहीं होने वाला है। बगहा 2 प्रखंड में आने वाले मंगलपुर औसानी और बाल्मीकिनगर पंचायत का चुनाव अगले साल 2020 के मार्च महीने में होने की संभावनाएं जताई जा रही है। इस बाबत जानकारी देते हुए भावी पैक अध्यक्ष के उम्मीदवार अमित कुमार सिंह ने बताया कि बाल्मीकिनगर पंचायत अंतर्गत पिछली बार होने वाला पैक्स का चुनाव देर से हुआ था जिसके कारण पैक्स के चुनाव में देर हो रहा है। बहुत से पैक्स में टैक्स का पैसा रिलीज नहीं हो पाया है इसके चलते भी देर हो रहा है। अमित कुमार सिंह ने बताया की बाल्मीकि नगर पंचायत में होने वाला पैक्स का चुनाव अब 2019 दिसंबर में ना होकर 2020 में मार्च तक होने की संभावनाएं हैं। इधर बैठ अध्यक्ष के उम्मीदवार अपने अपने भाग्य को आजमाने के लिए मतदाताओं से संपर्क साधने में जुटे हुए हैं।  सभी उम्मीदवार अपने-अपने जीत का दावा पेश कर रहे हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे पैक्स चुनाव की सरगर्मी बढ़ रही है। दूसरी ओर पेट्स का चुनाव देर से होने के कारण उम्मीदवारों के अंदर मायूसी छाई हुई है लेकिन सभी उम्मीदवार अपने अपने लिए मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Related posts

मखदुमपुर स्थित सर्वोदय उच्च विद्यालय में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती आयोजित की गई

admin

गरीब मजदूर परिवारों को भूख से निजात दिलाने के लिए निरंतर सहयोग कर रहे है -विवेक सिंह कुशवाहा

admin

“करगहर के हड़ताली शिक्षकों ने गांवो में जाकर कोरोना वायरस के लिए जागरूकता अभियान चलाया@#Etv News 24”

admin

Leave a Comment