गौनाहा प्रखंड अंतर्गत डरौल पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चरिहानी के प्रांगण में रविवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डरौल पंचायत के मुखिया पति रुस्तम अंसारी, सरपंच पति रणजीत कुंवर, प्रगतिशील कृषक पुनदेव यादव ,कृषि समन्वयक देवभद्र पाण्डेय एवं कृषि सलाहकार सुभाष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ। इस कार्यक्रम मे कृषि समन्वयक देवभद्र पाण्डेय ने किसानों से खेतो में फसल अवशेष पराली नहीं जलाने की सलाह दी। वही कृषि समन्वयक रमेश द्विवेदी ने जीरो टिलेज से गेहूं की खेती पर प्रकाश डाला। किसान सलाहकार संजय ठाकुर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर चर्चा किया एवं अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित होने के लिए आग्रह किया। किसान सलाहकार सुधीर कुमार ने जैविक खेती का गुण सिखाएं ।उक्त कार्यक्रम के अवसर पर किसान सलाहकार किशोर कुमार , जितेंद्र कुमार ,विजय प्रसाद चौरसिया, पुरुष कुमार पांडेय के साथ-साथ पंचायत के विकास मित्र बसंत राम ,किसान फरीद अंसारी, शिवनाथ कुमार, भूलन राम, मंजूर अंसारी, सिपाही बैठा, बुधई राम, कमरुद्दीन साईं, नथुनी यादव, संतोष कुमार, उपेंद्र कुमार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहें।