नरकटियागंज/बिहार:- नरकटियागंज एसएसबी कैंप में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 01.12.2019 से 15.12.2019 तक 44वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज एवं वाहिनी की सभी बाह्य सीमा चौकियों के द्रारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। वहीँ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विनय बिहारी, विधायक एवं पूर्व मंत्री (लौरिया विधानसभा क्षेत्र) के द्रारा 44 वीं वाहिनी मुख्यालय नरकटियागंज में किया गया. सभा संबोधित करते हुए विनय बिहारी ने कहा कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री द्रारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन का अभियान चलाया जा रहा है. इससे हम सभी को सीख लेने की जरूरत है, स्वच्छता का सीधा संपर्क हमारे स्वास्थ्य होता है. विधायक ने बताया कि “हेल्थ इज वेल्थ” अगर आपका स्वास्थ्य सही है, तो सब कुछ है. आप इस दुनिया में सब कुछ कर सकते हैं. अगर आपका स्वास्थ्य सही नहीं है, तो आप चाह कर भी कुछ नहीं कर पाते हैं, क्योंकि स्वच्छता से ही आपका स्वास्थय है. विधायक ने बताया कि स्वच्छता ही एक ऐसा विषय है, जो हमें सब कुछ दे सकता है हम स्वच्छ हैं, तो स्वस्थ है. वहीँ कमांडेंट शैलेश सिंह एवं शक्ति कुमार ने प्रधानमंत्री द्रारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन के साथ सभी को आगाह करते हुए सभा का संचालन किया. यह पखवारा देशहित एवं मानव कल्याण के लिए, समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया. मौके पर कमानडेंट शैलेश कुमार सिंह एवं शक्ति कुमार, एसएसबी के सभी जवानों समेत अतिथीगण मौजूद रहें।