ETV News 24
Other

फिट इंडिया को साकार करने में जुटे बलिहार के छात्र

फिट रहने की दक्षता हासिल कर बच्चे दूसरे को कर रहे जागरूक

कई स्कूलों में फिट इंडिया के तहत बच्चों का मिल रहा प्रशिक्षण

सूर्यपुरा/सासाराम/बिहार
प्रखंड के मध्य विद्यालय, बलिहार के छात्र इन दिनों फिट इंडिया बनाने के सपनों को साकार करने में जुटे हैं। मध्य विद्यालय के नन्हे-मुन्हे बच्चे स्वयं फिट रहने की दक्षता हासिल कर अभिभावकों सहित अन्य लोगो को जागरूक कर रहे हैं। बच्चों में ऋषभ, विकास, अनुप्रिया, रंभा, संगीता, अंजू आदि ने बताया कि सभी लोगों के फिट रहने के लिए व्यायाम बहुत जरूरी है। चाहे वे बच्चे हो या बूढ़े, व्यायाम से व्यक्ति स्वस्थ्य रहते हैं। स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य आत्मा व स्वस्थ्य दिमाग का वास होता है। इसलिए सभी विद्यालय पहुंच अपने सहपाठियों के साथ व्यायाम करते हैं। शारीरिक गतिविधि करने के बाद दिमागी गतिविधि का इस्तेमाल करने की बातें बच्चों ने बताई। जबकि शिक्षकों में संजीव प्रताप सिंह, किरण कुमारी आदि ने बताया कि सरकार के अभियान फिट इंडिया देखने के बाद अब बच्चों में फिट होने की ललक बढ़ी है। हालांकि विद्यालय में शारीरिक शिक्षक नहीं होने के बाद बच्चे सहायक शिक्षकों के सहयोग से विद्यालय आने के साथ शारीरिक गतिविधि करते हैं। उसके बाद वर्ग कक्ष में शिक्षण का कार्य करते हैं। इतना ही नहीं बच्चों की इन गतिविधियों से दूसरे अभिभावक भी प्रभावित हुए हैं और वे भी वार्मअप का कार्य अब शुरू कर दिए हैं। इसका असर प्रखंड के कई अन्य विद्यालयों पर भी पड़ रहा है।

Related posts

मसौढ़ी में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गयी

admin

बगहा एक प्रखंड के पूर्व अधिसूचित बीडीओ, सीओ,एमओ तथा सीडीपीओ कल देंगें योगदान

ETV NEWS 24

बारह पत्थर से देसी शराब बरामद

admin

Leave a Comment