ETV News 24
Other

अंतिम दिन अध्यक्ष के 24 व सदस्य के लिए 109 ने भरे पर्चे

नोखा/सासाराम/बिहार
प्रखंड के विभिन्न पैक्सों के लिए नामांकन के अंतिम दिन शनिवार को 24 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। चौदह पंचायतों में से 13 पैक्सों के लिए उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। दक्षिणी बरांव पैक्स अध्यक्ष के डिफाल्टर होने व सोसाइटी द्वारा रसीद नहीं कटाने के कारण चुनाव नहीं हो सकेगा।प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी किशोर पासवान ने बताया कि 13 पैक्सों के लिए प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी 1-2 दिसम्बर तक होगी। नाम वापसी की तिथि 4 दिसम्बर तक हो सकेगी। विभिन्न पैक्सों के नामांकन के लिए दो काउंटर खोले गए थे। बीआरसी काउंटर के टेबल नंबर एक पर धरमपुरा,नोनसारी,हथिनी व कुरी व टेबल नंबर दो पर उत्तरी बरांव, सोतवां, घोसियां, सिसरिता, टेबल नंबर तीन पर छतौना, श्रीखिंडा, मौडीहां,चनकी व टेबल नंबर चार पर कदवां पैक्स के लिए आवेदन लिए जा रहे थे। नामांकन के पहले दिन आवेदकों की संख्या काफी कम थी। परन्तु दूसरे व तीसरे दिन आवेदकों की संख्या काफी अधिक रही। शुक्रवार को अध्यक्ष के लिए 25 व सदस्य के लिए 81 ने नामांकन किया। अंतिम दिन अध्यक्ष के लिए 24 व सदस्य के लिए 109 ने पर्चे भरे। उपनिर्वाची पदाधिकारी नवज्योति कुमार ने बताया कि 11 दिसम्बर को होने वाले पैक्स चुनाव के लिए 49 बूथ बनाये गए हैं। मतदाता की संख्या पुरुष 22462 व महिला 8144 हैं।

Related posts

मटकी फोड़ देखने के लिए जुटीं हजारों लोगों की भीड़

admin

आठ मार्च को आकोपुर में लगेगा देश के नामचीन कलाकारों का जमावड़ा

admin

किल्लत /गर्मी की शुरुआत में ही सूखने लगे चापाकल

admin

Leave a Comment