ETV News 24
Other

पैक्स अध्यक्ष पद नामांकन का अंतिम दिन लगी भीड़।


त्रिवेणीगंज सुपौल से बलराम कुमार की रिपोर्ट

त्रिवेणीगंज/ सुपौल/बिहार


सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज प्रखंड में अंतिम दिन नामांकन की लगी भीड़।
समय अवधि खत्म हो जाने से किया अफशोस।
पैक्स अध्यक्ष पद नामांकन को लेकर अंतिम दिन काफी भीड़ देखा गया।
कुछ व्यक्ति 3,बजने से समय अवधि खत्म हो जाने के कारण मायूस,अफशोस, होकर लोटे घर।
अंतिम दिन भी वर्तमान पैक्स अध्यक्ष,एवं नए अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन।
कई पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने आए सभी पंचायत के उम्मीदवार।
लतोना द0 से 1,नंदकिशोर यादव,2,कुमार अमेदकर,सिमरिया से 3,देवेंद्र प्रसाद मंडल,4,संयुक्ता देवी, थलहा गढ़िया उ0 से 5,प्रमोद यादव, कड़हरवा से 6,शिवदेव यादव,7,जागेश्वर मंडल, कोरियापट्टी प0 से 8,कुशेश्वर यादव, थलहा गढ़िया द0से 9,अरविंद कुमार,10,रवि कुमार सुमन,11,अर्जुन कुमार अग्रवाल, पथरगोर्धय से 12,दिलीप यादव,मिरजवा से 13, गजेंद्र कुमार,लतोना उ0 से 14,दिगम्बर कुमार दिवाकर,15,सतीश कुमार,बभनगामा से 16,श्रवण कुमार,ओरलहा से 17,राजेश कुमार यादव, पिलुवहा से 18,जितेंद्र राम,19,शिवनारायण यादव, जदिया से 20,संजय देव,21,दिलीप कुमार यादव, मानगंज पू0 से 22,सागर यादव,23,अभिषेक मेहता, परसागढ़ी द0 से 24,दिलीप कुमार यादव, मानगंज प0 से 25,सुमन देवी,26, शहनाज खातून,27,मो0सुवेब खां,
सभी पंचायत के कुल 27 नामांकन दाखिल किया गया।

Related posts

फुटपाथ विक्रेता संघ गया के तत्वाधान में गया जिले के सभी राजनीतिक दल के वरिष्ठ नेताओं व गैर राजनीतिक संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा विशाल आक्रोश मार्च निकाला गया

admin

प्रखंड जीविका कार्यालय में 19 जनवरी2020 को लगने वाली राज्यब्यापी मानव श्रृंखला की तैयारी हेतु बैठक

admin

जिला जज ने डेहरी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का दौरा किया

admin

Leave a Comment