करगहर/सासाराम/बिहार
संवाददाता—मो०शमशाद आलम
करगहर —प्रखंड कार्यालय के परिसर में पैक्स चुनाव के नामांकन के तीसरे अंतिम दिन 160 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।जिसमे अध्यक्ष पद के लिए कुल 32उम्मीदवार तथा सदस्य पद के लिए 128 उम्मीदवार ने नामांकन कराया।जिस नामांकन के दौरान समर्थक जुलूस निकाल उम्मीदवारों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए जीत का दावा किया ।प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो०असलम और प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र राम ने कड़े मुस्तैदी के साथ कतारबद्ध उम्मीदवारों को खड़ा करा कर नामांकन पत्र दाखिल कराने में सक्रिय भूमिका निभाई। शान्ति पूर्ण माहौल में नामांकन पत्र दाखिल कराने में पुलिस जवानों के सहयोग रहा। अंतिम दिन ठोरसन पंचायत से रजनीश कुमार, पवन सिंह, बकसड़ा पंचायत से संजय गांधी शुक्ला, खरारी पंचायत से ब्रजभूषण सिंह, अररूआँ पंचायत से दीपक कुमार राय,सिवन पंचायत से विमल उपाध्याय,भोखरी पंचायत से अतोराजो देवी,बसडीहाँ पंचायत से कृष्ण पासवान सहित आदि लोगों ने नामांकन कराये।