करगहर/सासाराम/बिहार
करगहर —बडहरी ओपी क्षेत्र के अकोढी -जलवइया पथ पर लडुई गांव के समीप शुक्रवार की देर रात एक ट्रक की चपेट मे आने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक की पहचान लडुई गांव के विद्याशंकर पासवान (30 वर्ष) के रूप में की गई है। वहीं घायल दिनेश पासवान का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
ओपी अध्यक्ष राधे कृष्ण ने बताया कि लडुई गांव के समीप एक ट्रक पर मजदूर कुटी लाद रहे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे कुटी लाद रहे दो मजदूर ट्रक की चपेट मे आ गए। विद्याशंकर पासवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दिनेश पासवान बुरी तरह घायल हो गए। चालक ट्रक लेकर भागने लगा, तभी ग्रामीर्ण ने पीछा किया। अपने को घिरते देख चालक ट्रक छोड़ भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर सासाराम सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया जबकि घायल का इलाज सासाराम सदर अस्पताल मे कराया जा रहा है। ट्रक पर चावल लदा था, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।