
नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत कटहरी गांव थाना साठी के संजय कुमार ने एसडीएम चंदन चौहान को आवेदन दिया है।संजय कुमार ने आवेदन में बताया कि 2019 पैक्स चुनाव में उसकी पत्नी सेमरी पैक्स से अध्यक्ष पद की अभ्यर्थी रही है।सेमरी पैक्स का मतदान केंद्र पूर्व से राजकीय मध्य विद्यालय साठी में अवस्थित है।उक्त विधालय में मतदान कर्मियों के लिए कमरा, शौचालय, रैम्प के साथ सुलभ व्यवस्था है।मतदान कर्मियों के सुलभ व्यवस्था को देखते हुए निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय साठी आवंटित कर प्रखंड परिसर में मतदान केंद्र का छायाप्रति सूचना बोर्ड पर लगा दी गई है।संजय कुमार ने बताया कि वर्तमान पैक्स अध्यक्ष ने अपने पद का दुरुपयोग कर सेमरी पैक्स का चुनाव का मतदान केंद्र का जगह बदलकर नवनिर्मित पैक्स गोदाम के पास कर दिया है।जिसकी सूचना 28 नवंबर को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नरकटियागंज द्वारा मौखिक रूप से दी गई।उन्होंने आगे कहा कि सेमरी पैक्स में मतदाताओं की कुल संख्या 1524 है।पैक्स गोदाम में जगह का अभाव है तथा अगल बगल में गढ़े जमीन है।गोदाम से दस मीटर पर राष्ट्रीय राजमार्ग है।जहां बसों का आना जाना लगा रहता है।ऐसी स्थिति में बड़े दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
संजय कुमार ने एसडीएम को आवेदन देकर पूर्व से अवस्थित साठी थाना के सटे राजकीय मध्य विद्यालय में मतदान केंद्र कराने का गुहार लगाया।