ETV News 24
Other

नहीं रहे माले सह किसान नेता देवनारायण सिंह, माले ने श्रद्धांजलि सभा कर दिया श्रद्धांजलि

समस्तीपुर / बिहार

प्रियांशु कुमार, समस्तीपुर बिहार

स्थानीय फतेहपुर निवासी भाकपा माले सह किसान नेता एवं ग्रामीण चिकित्सक डा० देवनारायण सिंह की हृदय गति रूकने से गत रात्रि असामयिक निधन उनके आवास पर हो गया। इससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। रात्री से ही मृतक के दर्शनार्थ लोगों का तांता लगा रहा।
इधर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जुटकर हास्पिटल रोड में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर मृतक को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिया गया। सभा की अध्यक्षता माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया तथा आशिफ होदा, प्रभात रंजन गुप्ता, जीतेंद्र सहनी, मो० शकील, मुकेश कुमार गुप्ता, शाहिल निगम, इजहार अली समेत आइसा, इनौस के कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद थे। माले सचिव सुरेंद्र ने मृतक के घर जाकर सांत्वना देते हुए दुख की घड़ी का धैर्यपूर्वक सामना करने की कामना की।

Related posts

व्यवहार न्यायालय की स्थापना को लेकर प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई एक बार पुनः शुरू

admin

कोरोना वायरस ( कोविड 19 ) को देखते हुए प्रबंधक हरिमंगल की पत्नी उर्मिला यादव द्वारा गरीबों को रसद सामग्री वितरण की

admin

जल जीवन हरियाली का मतलब जीवन की सुरक्षा -डीएम

admin

Leave a Comment