ETV News 24
Other

सीएसपी बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मी से लूट एवं हत्या में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार, पांच अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

गया/बिहार:- सीएसपी बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मी से लूट हत्या में शामिल अपराधियों का गया पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बीते बोधगया थाना क्षेत्र से 25 नवंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मी अब्दुल रशीद 6 लाख रुपया लेकर गया से करियातपुर बैंक जाने के क्रम में पूर्वी अलावतपुर बोधगया थाना अंतर्गत में घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर 6 लाख रुपया लूट लिए थे। बोधगया थाना में त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट एवं हत्या का कांड दर्ज किया गया और कांड को उद्भेदन हेतु अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। विशेष टीम के पुलिस कर्मियों द्वारा तकनीकी विश्लेषण एवं छापामारी करते हुए ग्राम करियातपुर से अपराधी कपिल यादव को गिरफ्तार किया गया एवं इनके निशानदेही पर कुख्यात अपराधी संतोष कुमार यादव को ग्राम पाती से गिरफ्तार करते हुए लूट का रकम एक लाख 50 हजार, एक देसी कट्टा, पाॅच खोखा, एक जिंदा पीस गोली, घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल एवं मृतक का मोबाइल इनके पास से बरामद हुआ है। उक्त बातें एसएसपी राजीव मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि विशेष टीम के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ में कुख्यात अपराधी ने अपने अपने अपराध को स्वीकार किया है और घटना में शामिल पाॅच साथियों का नाम बताया है जिसकी पहचान कर ली गई है अन्य पांच लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Related posts

पुल के निर्माण कराने की सदन के माध्यम से सरकार से मांग

admin

डीएम एसपी, समेत अधिकारियों ने सेमराघाट में हो रहे निर्माण कार्यो  का किया निरीक्षण

ETV NEWS 24

पॉस मशीन से लाभार्थियों को मिलेगा अनाज डीएम का निर्देश

admin

Leave a Comment