ETV News 24
Other

सरकारी चावल को ले जा रहे कालाबाजारी करने, ट्रक व पिक अप वैन को सिकन्दरा पुलिस ने किया जप्त

जमुई/बिहार

अजीत कुमार,ब्यूरो चीफ
आये दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें आम जनता के मुख का निवाला कालाबाजारी के पेट में जा रहा है, जो रुकने का नाम नहीं ले रहा है । ताजा मामला प्रशासन द्वारा चावल से लदा एक पिक-वान तथा ट्रक के जब्त होने का है जिसे सिकंदरा थानाध्यक्ष के द्वारा शिवानी लाईन होटल,विछ्बे के पास पकड़ा गया।इसमें एक ट्रक और पिक-वान जिसकी सं-BR1GD-4507 जिसके ड्राईवर और मालिक क्रमशः दीपक कुमार,पिता-सुनील ठाकुर,नदीयावा,थाना काको,JAHANABAD तथा वीरेंद्र कुमार,पिता-गिरीश साह नारदीह जमुई का रहने वाला है।मिली सूचना के प्रकाश में राजनपति वर्मा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (प्रभारी)सिकंदरा के आलेख में दोनो ड्राईवर,मालिक और शिवानी होटल के मालिक पर धारा 7EC के तहत कारवाई करने की बात कही गई है।

Related posts

“समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को मारी गोली @# Etv News 24”

admin

हुलासगंजबाजार में दिनदहाड़े हत्या का प्राथमिकी दर्ज

ETV NEWS 24

जरूरतमंद लोगों को विवेक सिंह कुशवाहा ने पहुंचा राशन सामग्री

admin

Leave a Comment