अरवल/बिहार:-कुर्था स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के एसबीएन दरहेटा महाविद्यालय में महाविद्यालय के 49 वां वर्षगांठ के मौके पर भव्य सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से गांधीवाद और मानवीय मूल्यों पर संगोष्ठी का भी आयोजन की गई जिसमें उपस्थित वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखा समारोह के मुख्य वक्ता डॉ रणविजय कुमार ने कहा कि जो नैतिक मूल्यों की रक्षक कर ही गांधीवाद और मानवीय मूल्य की रक्षा की बात को अनेक उदाहरण के द्वारा स्पष्ट किया जा सकता है वहीं अध्यक्षीय भाषण करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सत्येंद्र प्रजापति ने कहा कि महाविद्यालय के लिए बहुत सुखद क्षण है जब महाविद्यालय के वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है और मैं चाहता हूं कि इस तरह के आयोजन हमेशा इस महाविद्यालय में होता रहे उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रपिता थे और इनके बिना हमारा सपना अधूरा रह जाता उन्होंने महाविद्यालय के विकास को भी निरंतर गति देने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास करना मेरा प्रथम कर्तव्य होगा वहीं विभिन्न वक्ताओं ने महात्मा गांधी के आदर्शों पर विस्तार पूर्वक अपने विचार रखें।