ETV News 24
Other

तकिया में चोरी हुए जेवर बरामद, घर से मिले नगदी और जिंदा कारतूस

सासाराम/रोहतास
सासाराम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। लखनऊ सराय मोहल्ले के एक घर से पुलिस को ₹5 लाख के जेवर, लैपटॉप ,1 लाख 48 हजार नगद, 7.65 एमएम का छह जिंदा कारतूस बरामद किया है। यह बरामदगी लखनु सराय के सुरेश चौधरी के घर से हुई है। पुलिस ने तकिया के करन सोनकर को भी गिरफ्तार किया है। खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस को यह सूचना मिली थी की लखीसराय के घर में अपराधियों की टोली किसी विशेष योजना की तैयारी कर रही है। तत्काल पुलिस घर को चारों तरफ से घेर लिया और छापेमारी की। जिसमें सामान बरामद किया गया ।थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि तकिया में हुए चोरी के आभूषणों को भी प्राप्त कर लिया गया है।

Related posts

मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का करीबी राकेश पांडेय यूपी एसटीएफ ने 1 लाख के इनामी हनुमान पांडे उर्फ राकेश पांडे को मार गिराया

ETV News 24

सरकार या जिला प्रसाशन चाहे जो कर ले वहीं मुख्यमंत्री के आदेशो का लंभुआ बरनवाल मेडिकल हाल लाॅक डाउन का कर रहा उलंघन

admin

पूर्व एमएलसी ने पीएम व सीएम राहत कोष में भेजी राशि

admin

Leave a Comment