डेहरी/सासाराम/बिहार
थाना क्षेत्र के पानी टंकी स्थित ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल की एक महिला शिक्षिका ने अपने ही क्लास के बच्चे की इतनी पिटाई की। की छात्र मूर्क्षित होकर विद्यालय में गिर पड़ा। पिचका द्वारा डंडे से की गई पिटाई के कारण छात्र उंगली टूट गया है। विद्यालय संचालक ने मामले को दबाने के लिए स्कूल में ही बच्चे की मरहम पट्टी कराई। और छात्र के डराते धमकाते हुए अभिभावक से नहीं बताने की बात कही। किन्तु अभिभावक को इसकी जानकारी हो गई। वह स्कूल पहुंचे तो स्कूल संचालक मैं कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, तब जाकर बच्चे के पिता बिरेन्द्र सिंह ने घटना की सूचना लिखित आवेदन के साथ पुलिस को दी। पुलिस ने घायल छात्र ब को मेडिकल जांच करा पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की। इस घटना के बाद कई अभिभावकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्कूल संचालक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों से बात की। स्थानीय लोगों का कहना था, कि विद्यालय संचालक व शिक्षक द्वारा बच्चों की बेरहमी से पिटाई, स्कूल के बाहर घंटों खड़ा कर देना, तथा देर से स्कूल फीस देने पर बच्चों को प्रताड़ित करना उक्त निजी विद्यालय के लिए आम बात हो गई है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष मतेन्द्र कुमार ने बताया कि छात्र के पिता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के संचालक सुरेश गुप्ता तथा शिक्षिका रिया कुमारी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामले की जांच की जा रही है।