सासाराम/बिहार
सासाराम शिक्षा विभाग के नेतृत्व में हो रही दो दिवसीय प्रतियोगिता विभिन्न तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। युवा महोत्सव की तैयारी व आयोजन के लिए कई विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए पंचायती राज विभाग द्वारा जिले के सभी मुखिया ,जिप सदस्य, पंचायत समिति सदस्य ,सरपंच व पंचों को अपने क्षेत्रों से अधिक से अधिक युवाओं को शामिल कराने का निर्देश दिया गया था । करीब 200 से अधिक युवा कई तरह की स्पर्धा में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतियोगिता में शामिल होने की उम्र 15 से 35 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 नवंबर तक ही थी । फजलगंज के न्यू स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा दो दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । जिसमें शास्त्रीय गायन, शास्त्री वादन, शास्त्रीय नृत्य, समूह लोक गायन, एकांकी नाटक, वाद विवाद प्रतियोगिता हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित होगी। शास्त्रीय गायन में विभिन्न तरह के वाद्य यंत्रों की प्रतिस्पर्धा होगी। कार्यक्रम पदाधिकारी जिया उल हक ने बताया कि युवा महोत्सव न्यू स्टेडियम में आयोजित होगी। इसके लिए सभी प्रखंडों से प्रतिभागियों द्वारा आवेदन दिया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा।