
मुंगेर से सोनू झा की रिपोर्ट
मूँगेर में बीती रात घर से ड्यूटी करने जा रहे itc कर्मी को अज्ञात अपराधियो ने मारा गोली,गोली लगने से itc कर्मी बुरी तरह से घायल।
Vo, मामला है मुफस्सिल थाना के संकरपुर निवासी अमरेश कुमार itc कर्मी अपने घर से खाना खा कर अपने मोटरसाइकिल से itc में ड्यूटी पर जा रहे थे कि तभी संकरपुर गौव के काला पत्थर के पास मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने अमरेश कुमार पर दो गोली चला दी जिसमे अमरेश कुमार के दाँए पैर में गोली लगी और अपराधी गोली मार कर घटना स्थल पर से फरार हो गया। इधर गोली लगने से अमरेश कुमार बुरी तरह से घायल हो गया गोली चलने की आवाज सुनकर वहाँ के ग्रामीणो ने जब दौड़ कर देखा तो अमरेश कुमार बुरी तरह से घायल अवस्था मे पड़ा देख ग्रामीणों ने तुरंत इलाज के लिए मूँगेर सदर अस्पताल ले आए घायल अमरेश को देख डॉक्टर ने तुरंत प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया इधर ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना मुफस्सिल पुलिस की दि सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस घटना स्थल पर पहुच गई और मामले की जांच में जुट गई है। घायल अमरेश कुमार की माने तो उनकी किसी से कोई दुश्मनी नही है। और अज्ञान अपराधियों ने पीछे से दो गोली मार कर भाग निकले हैं।