
जमशेदपुर / झारखंड
प्रखंड- पटमदा
पंचायतों में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
विधानसभा निर्वाचन 2019 में मतदाताओं की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पटमदा प्रखंड के बांगुरदा, खेरूआ, लेकरोकोंदा एवं सिसदा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई एवं मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रेरित किया गया। रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए आगामी 7 दिसंबर मतदान दिवस को सभी लोगों से मताधिकार के प्रयोग की अपील की गई। पहले मतदान फिर जलपान, वोट देने जाना है अपना फर्ज निभाना है, ईवीएम में बटन दबायें…मतदाता का फर्ज निभायें आदि नारों से लोगों के बीच मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। गौरतलब है कि मतदाता जागरूकता हेतु जिला प्रशासन द्वारा गांव, गली, नुक्कड़, पंचायत, मॉल एवं सिनेमा हॉल तथा एलईडी वैन जैसे विभिन्न माध्यमों से भी मताधिकार के प्रयोग एवं उसकी उपयोगिता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है जिससे आसन्न विधानसभा चुनाव में एक भी मतदाता मतदान करने से वंचित ना रहे।