ETV News 24
Other

सम्मानित किसान के निधन होने पर पार्थिव शरीर पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

करगहर /सासाराम /बिहार

करगहर—प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी पिपरी गांव में गुरुवार को सुबह सम्मानित प्रतिष्ठित किसान श्री राय जी का आकस्मिक निधन हो गया! निधन की खबर सुनकर उनके गांव में पहुंच कर सैकड़ों शोकाकुल हित मित्र जनप्रतिनिधि समाजसेवी एवं ग्राम वासियों ने उनके पार्थिव शरीर पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की!वहीं करगहर विधानसभा के पूर्व सीपीआई प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रखंड ने एक महान समाजसेवी प्रतिष्ठित किसान को खो दिया जिसकी भरपाई मुश्किल है! जिला पार्षद शकील अहमद समरडीहा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अनिल राय, सीपीआई नेता सुग्रीव राम, अमरदेव राम,दशरथ पासवान, साहब जान अंसारी, वार्ड सदस्य शरवानंद, राजवंश पासवान सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की|

Related posts

समोसा बेचने वाले ने कोरोना को ले भेजी सहायता राशि

admin

रोहतास SP ने पुष्टि की गैंगरेप के प्रयास में पीड़ित लड़की को उसके पिता ने ही मारी थी गोली

admin

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहां की एनआरसी और सीएसए से कोई खतरा नहीं

admin

Leave a Comment