
जहानाबाद /बिहार:– वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चालकों ने किया हंगामा. और प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी शहर के अम्बेडकर चौक के पास सुबह से वाहनों की चेकिंग स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही थी इसी दरम्यान कुछ बाइक सवारों ने पुलिस कर्मियों द्वारा अभद्रता किये जाने की बात कहते हुए चेकिंग का विरोध करना शुरू कर दिया, बाइक चालकों का आरोप था के पुलिस कर्मी चालकों से अभद्रता कर रहे थे एवं विरोध करने पर मारपीट पर उतारू थे वंही हंगामे की खबर मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी निवोदिता कुमारी स्थल पर पहुंची और लोगों को समझा कर हंगामा समाप्त कराया साथ ही कहा के पुलिस हेलमेट नहीं पहनने पर कड़ाई से पेश आ रही है जो की सही है क्युकी वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनना दुर्घटना को बुलाने जैसा है और प्रशासन पब्लिक की ही सहायता कर रही है. कुल मिलाकर लगभग 1 घंटे चले हंगामे में स्कूल, ऑफिस एवं राहगीरों को काफी मशक्कत झेलनी पड़ी।