ETV News 24
Other

आपत्ति दायर करने के बाबजूद मतदाता सूची में नाम नहीं सुधरा

मसौढ़ी थाना अंतर्गत पैक्स चुनाव लड़ाने के इच्छुक नदौल पंचायत के सुधिर कुमार ने आपत्ति दायर करने के बावजूद मतदाता सूची में अपना नाम सुधार नहीं होने पर राज्य निर्वाचन प्रधिकार, पटना के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है और अपने नाम में सुधार करने की गुहार लगाई है। सुधीर कुमार का आरोप है कि मतदाता सूची में उनके नाम के साथ उनके पिता के नाम स्वर्गीय रमन प्रसाद की जगह गलती से स्वर्गीय बबन प्रसाद अंकित कर दिया गया है।उनका दावा है कि पिछली बार 2014 में वे नदौल पैक्स से प्रत्याशी भी थे और पांच मतों से हार गए थे।उनका आरोप है कि जान कर नाम नहीं सुधरा गया है।

Related posts

रामानंद संप्रदाय के प्रधान आचार्य स्वामी रामनरेशाचार्य जी महाराज दो दिवसीय प्रवास पर होंगे आरा में

admin

बिहार सरकार के पूर्व श्रमनियोजन राज्य मंत्री अजीत कुमार सिह जी उर्फ मोहन बाबू का निधन

ETV NEWS 24

सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के 45 लाख गबन मामले में बैंक मैनेजर समेत 3 कर्मचारियों पर FIR

admin

Leave a Comment