ETV News 24
Other

जिला अधिकारी ने कहा मिशन इन्द्रधनुष अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनवाऐ

रिपोर्ट – वागीश कुमार

सुलतानपुर /उत्तरप्रदेश:- जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 2.0 के सफल संचालन हेतु जिला स्तरीय अन्र्तविभागीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाये जाने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने 02 दिसम्बर से प्रारम्भ होने वाले मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम जिसमें में कि दो वर्ष तक छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती माताओं हेेतु संचालित होने वाले टीकाकरण अभियान को बेहतर ढंग से संचालित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को अन्र्तविभागीय अधिकारियों से बेहतर समन्वय स्थापित किये जाने पर जोर दिया, ताकि कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाया जा सके। ग्रामीणांचलों में कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाये जाने हेतु ग्राम प्रधान, सचिव, लेखपाल, शिक्षक, एएनएम, ग्राम सेवक, आंगनवाड़ी, आशा आदि को शामिल करते हुए ग्राम स्तरीय समिति का गठन किया गया है। यह समिति कार्यक्रम से पूर्व कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करेगी तथा चिन्हांकित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को निर्धारित तिथिनुसार टीकाकरण भी करायेगी। उन्होंने जन सामान्य से अपील की है कि मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम में छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती माताओं को टीकाकरण कराकर जानलेवा बीमारियों से बचायें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष 02 दिसम्बर 2019, 06 जनवरी, 03 फरवरी एवं 02 मार्च 2020 से टीकाकरण से छूटे हुए दो वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने के लिये अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने जन सामान्य से अपील की है कि नियमित टीकाकरण से वंचित दो वर्ष तक बच्चा या गर्भवती महिला है, तो उसे सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 सत्र स्थल तक पहुँचायें और अपने घर, समाज, जनपद, प्रदेश व देश को टीबी, पोलियो, हेपेटाइटिस बी, डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, निमोनिया, डायरिया, मेन्इजाटिस, मिजिल्स रूबैला आदि जानलेवा बीमारियों से मुक्त करायें। इसके पश्चात जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक भी सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था के निर्देश दिये। विशेष रूप से शौंचालय व लेबर रूम की सफाई के। इस अवसर पर पुरूष नसबन्दी पखवाड़ा मनाये जाने के सम्बन्ध में भी विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरूष डाॅ0 वी0बी0 सिंह, महिला डाॅ0 उर्मिला, डी0पी0एम0 संतोष, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राधा वल्लभ, एस0एम0ओ0 वरूण सहित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 दिसंबर को आएंगे दिनारा

admin

मुख्यमंत्री ने जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित समीक्षा बैठक की

ETV NEWS 24

कैब और एनआर सी के विरोध में प्रतिरोध मार्च

admin

Leave a Comment