ETV News 24
Other

संविधान सभा का आयोजन व्यवहार न्यायालय बेतिया के प्रांगण में सम्पन्न

बेतिया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना उच्च न्यायालय पटना तथा सचिव, न्याय विभाग विधि एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार के पत्र के आलोक में दिनांक 26/11/2019 को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बेतिया पश्चिमी चंपारण अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संविधान सभा का आयोजन व्यवहार न्यायालय बेतिया के प्रांगण में किया गया। इस सभा का प्रारंभ स्काउट के बच्चों के द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश के गार्ड ऑफ ऑनर के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर एनसीसी के बच्चों सहित प्रधान न्यायाधीश राजीव रंजन, मुख्य न्याय दंडाधिकारी जयराम प्रसाद, समस्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, त्वरित न्यायालय के न्यायाधीश, समस्त अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं समस्त न्यायिक दंडाधिकारी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार, राकेश डिक्रूज, समन्वयक बेतिया व्यवहार न्यायालय बेतिया के समस्त कर्मचारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के समस्त कर्मचारी, आदर्श गौतम, विभोर कुमार पांडे, विनय कुमार, विनोद कुमार, रमेश ठाकुर, मुन्ना राउत, तथा राज संपोषित कन्या उच्च विद्यालय, की प्राचार्या डॉ फिरदोस बानो, विपिन उच्च विद्यालय, राज उच्च विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिका अनीमा झा, आशीष शर्मा, अनिल कुमार, आकाश पांडे, बृजेश पांडे, अंजना जार्ज, वीणा सिद्दीकी एवं अल्फा कुमारी इन विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे। इस संविधान सभा का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार धीरेंद्र राजा जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर की प्रस्तावना राज संपोषित उच्च विद्यालय बेतिया की छात्रा अलीजा प्रवीण के द्वारा पढ़ा गया। जिसे विद्यालय के उपस्थित बच्चों एवं अन्य सभी उपस्थित लोगों के द्वारा दोहराया गया। इसके पश्चात संविधान के महत्व के संबंध में विद्वान अधिवक्ता एवं जी पी रमेश गिरी के द्वारा बताया गया। तत्पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के द्वारा संविधान के मौलिक कर्तव्य को पढ़ा गया जिसे उपस्थित सभी लोगों ने दोहराया इसके पश्चात माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया। जो बेतिया स्थित शहीद स्मारक के पास जाकर कैंडल जलाने तथा संविधान के प्रस्तावना मौलिक कर्तव्य के साथ समाप्त हुआ।

Related posts

शिक्षको का अनिश्चितकालीन हड़ताल 16 वे दिन भी जारी रहा

admin

रोहतास जिला के 47 वें स्थापना दिवस मनाया गया

ETV NEWS 24

भारतीय मित्र पार्टी द्वारा मलंगिया हाई स्कूल के मैदान में 1200 परिवारों को कंबल वितरण किया गया

admin

Leave a Comment