मझौलिया संवाददाता
संविधान दिवस के अवसर पर थाना परिसर में थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता सहित सभी पुलिस पदाधिकरियों ने संविधान अमर रहे कि शपथ लिया।वही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में 70वां संविधान दिवस के अवसर पर प्रभातफेरी निकाली गई।बच्चों ने तख्ती पर संविधान अमर रहे,26 जनवरी अमर रहे के नारों के साथ प्रभातफेरी फेरी निकाली।उधर राजकीय कन्या मध्य विद्यालय मझौलिया व राजकीय प्राथमिक विद्यायल उर्दू धोकराहा के बच्चों ने नशामुक्ति का भी तख्ती लेकर ज्ञान हमें फैलाना है नशे को दूर भागना है के नारों के साथ प्रभातफेरी निकाली।बताते चले कि 26 जनवरी 1950 को सम्पूर्ण रूप से संविधान लागू हो गया।