
रिपोर्ट – वागीश कुमार
सुल्तानपुर / उत्तरप्रदेश :- देश मे 26 नवम्बर को हर साल संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है, भारतीय संविधान के जनक डॉ भीमराव अम्बेडकर द्वारा लिखे संविधान को 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा मे स्वीकृती मिली व 26 जनवरी 1950 को पूरे देश मे प्रभावी हो गया आज संविधान दिवस के मौके पर हलियापुर थानाध्यक्ष मो अरशद खान ने थाना परिसर में बैठक का आयोजन किया,भारतीय संविधान के बारे में थाना स्टाफ को बताया व क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के साथ साथ संविधान की रक्षा करने की भी शपथ दिलाई,अपने थाना स्टाफों को संबोधित करते हुए देश की एकता अखंडता व संविधान रक्षा कानून व्यवस्था की शपथ दिलाई,वादियों के हित को सर्वोच्च व कानून व्यवस्था तोड़ने वालों को सजा के प्रावधान की जानकारियों भी अपने स्टाफ के साथ साझा किया,उक्त शपथ समारोह में सम्पूर्ण थाने का स्टाफ मौजूद रहा,और संवैधानिक तरीके से शपथ ग्रहण की।