नरकटियागंज नगर के भगवती रोड में स्तिथ सीधी मोबाइल के दुकान में एक चोर ने सेंध लगा दी।चोर मोबाइल देखने के बहाने आया उसके बाद अपना जगह बदल कर चार्ज हो रहे मोबाइल को देखने लगा।मोबाइल हाथ मे लेकर इधर उधर देखा कि कोई उसे कोई देख तो नही रहा है।चारों तरफ देखकर वह चार्जिंग में लगे मोबाईल को निकाल कर भाग गया।जिस समय यह घटना घटी उस समय दुकानदार ग्राहकों को मोबाइल दिखाने में व्यस्त थे। मोबाइल चोरी की सारी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी।वही दुकानदार आशीष कुमार का कहना है कि दुकान के आसपास नशेड़ियों का जमावड़ा हो गया।इस क्रम में एक नशेड़ी व्यक्ति मेरे दुकान पर आया और चार्जिंग में लगे मोबाइल पर हाथ साफ कर लिया।दुकानदार ने बताया कि नशेड़ी युवकों से हम सभी तंग आ चुके है।