ETV News 24
Other

पशुओं कोे खुरहा एवं मुहपका रोग से बचाव हेतु घर-घर जाकर किया जा रहा है टीकाकरण

29 नवंबर तक चलेगा टीकाकरण अभियान।

बेतिया। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला के प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर पशुओं को होने वाले खुरहा एवं मुहपका रोग से बचाव हेतु अभियान चलाकर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। यह टीकाकरण अभियान दिनांक-15/11/2019 से दिनांक-29/11/2019 तक चलाया जायेगा। पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में कुल 546000 पशुओं को टीकाकृत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दिनांक-24/11/2019 तक कुल 435135 पशुओं को खुरहा एवं मुहपका रोग से बचाव हेतु टीका दिया जा चुका है। जिलाधिकारी, डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे द्वारा इस टीकाकरण कार्य को शत-प्रतिशत सफल बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि पशुओं में खुरहा एवं मुहपका रोग के पश्चात पशुओं की मौत भी हो जाती है। इसलिए सरकार द्वारा पशुओं में हो रहे खुरहा एवं मुहपका रोग से बचाव हेतु निःशुल्क टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निदेशित किया है कि जिले में चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान का लगातार अनुश्रवण एवं स्थलीय औचक निरीक्षण भी करें, ताकि इस कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में अनियमितता एवं कोताही बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। जिला पशुपालन पदाधिकारी, डाॅ0 शकिल अहमद ने बताया कि टीकाकरण अभियान में सभी प्रखंडों में एक नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है। इसके साथ ही नोडल पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रशिक्षित टीकाकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के सिकटा, मैनाटांड़, मझौलिया, नौतन, बैरिया, लौरिया, चनपटिया, बगहा-1, बगहा-02 आदि प्रखंडों में टीकाकरण कार्य का औचक निरीक्षण भी किया गया है।

Related posts

एक जनपद एक उत्पाद (मूंज क्राफ्ट) के सामानों तथा कुम्हारी कला के अन्तर्गत मिट्टी के बर्तनों का निरीक्षण प्रभारी मंत्री ने करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की

admin

समाहरणालय के मंथन सभागार में जल जीवन हरियाली एवं मानव संखला आयोजित करने हेतु अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की

ETV NEWS 24

चितौखर बाजार इंग्लिश में पुलिस ने सुबह में एक शव बरामद किया

admin

Leave a Comment