बगहा एक प्रखंड के राजिकय प्राथमिक विद्यालय पकड़ी उर्दू में सोमवार को प्रधानाध्यापक की लापरवाही से मध्याह्न भोजन नही बना ।नतीजतन सारी दिन बच्चों को भूखे पेट रहकर ही पढ़ाई करना पड़ा।इस वाबत प्रधानाध्यापक राजेन्द्र राउत ने बताया कि रशोइया के नही आने के वजह से मध्याह्न भोजन नही बना ।वही दूरभाष के माध्यम से एमडीएम प्रभारी संदीप शुक्ला ने बताया कि किसी भी हालत में मध्याह्न भोजन बन्द नही करना है ।ऐसे में मध्याह्न भोजन विद्यालय में नही बनना विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही का संकेत है ।इसकी जांच कर विधि सम्मत कार्यवाई की जाएगी।