ETV News 24
Other

मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने को लेकर सभी पीएचसी के डॉक्टर ने की तैयारी

बेतिया / मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने को लेकर सभी पीएचसी के डॉक्टर रहें सजग। ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं आम जनता तक पहुंच सके। उक्त बातें डॉ अरुण कुमार सिन्हा सिविल सर्जन ने बेतिया पीएचसी अवस्थित सभागार भवन में सघन मिशन इंद्रधनुष तैयारी की समीक्षा के दौरान कही। आगे श्री सिन्हा ने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष आने वाले 3 दिसंबर को जिले के 1430 में शुरुआत होना सुनिश्चित है । जिसमें 477 सेशन साइट हैं और 6655 बच्चे और 1403 गर्भवती महिलाओं को लाभ पहुंचाना लक्षित है। इस लक्ष्य को हर हाल में पुरा करना है। इस मौके पर डीआईओ डॉ किरण शंकर झा, भी भी डी डॉ दिवाकर प्रसाद ,डब्ल्यू एच ओ यूनिसेफ ,यूएनडीपी, ईपी डेमो जो लिस्ट डेमोजोलिस्ट मौजूद रहे।

Related posts

R,भारत निजी चैनल के अर्नव रंजन गोस्वामी पर अभद्र टिप्पणी करने का लगाया आरोप

admin

समस्तीपुर में दैनिक सफाई कर्मियों को हटाए जाने पर सभी कर्मियों ने शहर ने स्थाई किये जाने तक आंदोलन,माले ने कुया समर्थन

admin

बड़ी खबर फिर मिले कोरोना के 3 नए मरीज बिहार में पाॅजिटीव का आंकड़ा पहुंचा 574

admin

Leave a Comment