नरकटियागंज मे जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित अर्जुन विक्रम शाह लीग प्रतियोगिता के अंतर्गत सुपरलीग प्रतियोगिता में आज टाउन क्लब नरकटियागंज और स्पोर्ट्स क्लब हर्नाटांड़ के बीच खेला जा रहा है।
जिसकी जिनकारी सचिव सह खेल निदेशक सुनील वर्मा ने दी । उन्होंने बताया किआज के मुख्य अतिथि +2 उच्च विधालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र गुप्ता , उपेंद्र किशोर चयन समिति अध्यक्ष पश्चिमी चंपारण एवं रामबालक यादव सचिव जिला एथलेटिक संघ ने किया । जिसका फाईनल मैच 29/11/19 को खेला जाएगा ।